उदयपुर. जिले में सोमवार को यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेटस ने अनूठी पहल की. बता दें कि सोमवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर एनसीसी कैडेटस आम जनता को यातायात नियमों के प्रति हाथ में तख्ती और यातायात नियमों का संदेश लेकर जागरूक करते नजर आए.
आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए एनसीसी कैडेटस ने वाहन चालकों से अपील की. बता दें कि शहर के कोर्ट चौराहे को चिन्हित करके यातायात पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही एनसीसी के करीब 50 कैडेटस ने चौराहे से गुजरने वाले चालकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ज्यादा सवारी नहीं बिठाने को लेकर जागरूक किया. इस दौरान एनसीसी कैडेटस ने चौराहे पर रैली भी निकाली और हाथों में स्लोगन के साथ छाते लेकर लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की.