उदयपुर. जिले में नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir) के दूसरे दिन देश भर से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. शिविर में एक ओर प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य प्रमोद ने पार्टी में परिवर्तन की बात करते हुए सचिन पायलट के साथ इंसाफ करने की बात कही थी. दूसरी ओर आज सचिन पायलट ने यह बयान देकर उम्मीद जताई है कि कांग्रेस में नवसंकल्प शिविर के मंथन के बाद जो अमृत निकलेगा इसमें युवाओं के लिए (Pilot said youth will get chance) पूरा मौका होगा.
कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया. जेपी नड्डा हमें कोस कर चले गए लेकिन किसानों के साथ जो खिलवाड़ किया गया वह सबके सामने है. सोनिया गांधी ने जिस समय यह अधिवेशन बुलाया है वह मुफीद है. लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे अधिवेशन को हम कम्युनिकेट करेंगे. गहन चर्चा चल रही है और कल तक फाइनल होगा कि ऑर्गेनाइजेशन लेवल पर क्या कुछ किया जाए. पायलट ने कहा कि इस शिविर के बाद युवाओं को पूरा मौका मिलेगा.