राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार कराना मेरा पहला लक्ष्य : आरसीए सचिव

उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाना और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा पहला लक्ष्य है. यह कहना है राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का. बता दें कि आरसीए चुनाव जीतने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे महेंद्र शर्मा का सोमवार को उनके समर्थकों ने स्वागत किया.

सचिव महेंद्र शर्मा, Rajasthan Cricket Association, उदयपुर की खबर

By

Published : Oct 7, 2019, 11:29 PM IST

उदयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के हाल ही में हुए चुनाव में उदयपुर से महेंद्र शर्मा सचिव पद पर निर्वाचित हुए. चुनाव के बाद उदयपुर पहुंचे आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए आने वाले दिनों में उदयपुर में क्रिकेट में किए जाने वाले बदलाव को लेकर अपनी बात कही.

महेंद्र शर्मा पहुंचे उदयपुर

इस दौरान महेंद्र शर्मा ने साफ किया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में पिछले लंबे समय से जो विवाद चल रहा था. उस विवाद के चलते कहीं ना कहीं क्रिकेट के खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा था. लेकिन, अब जिस तरह से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव हुए हैं. उसके बाद राजस्थान के क्रिकेट की तस्वीर बदल जाएगी.

वहीं, दूसरी ओर महेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि उदयपुर में क्रिकेट में कई बदलाव देखे जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का काम जो ग्राउंड में लंबे समय से अधूरा पड़ा है सबसे पहले उसे पूरा करवाने की कोशिश करेंगे, ताकि उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच शुरू हो सके.

पढ़ें- कोटा में 13 दिन के जुड़वा नवजात की दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों का दावा- देश में पहला मामला

मीडिया से बातचीत के दौरान आरसीए सचिव शर्मा ने कहा कि अब तक केवल जयपुर में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होते थे. लेकिन अब उदयपुर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच शुरू होने की संभावना बढ़ जाएगी. अगर उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्राउंड बनता है तो यहां के खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details