उदयपुर. जिले के कोटडा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर पीट-पीट कर हत्या (Murder Case in Udaipur) कर दी. मामले में मृतक के पिता ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा अपने आवास पर मकान की तराई कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोग वहां आए और जमीनी विवाद का हवाला देते हुए युवक पर हमला कर दिया.
रिपोर्ट में पिता ने बताया कि इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में आरोपियों ने युवक के साथ दोबारा मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया. इस दौरान युवक के परिवार बीच-बचाव करने के लिए आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सीएससी में रखवाया है.