राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

28 साल बाद हत्या का खुलासा...बेवफा पत्नी ने बनाया था कातिल, जानिए पूरा मामला - Murder case exposed after 28 years in Udaipur

उदयपुर पुलिस ने 28 साल पहले हुई एक हत्या के मामले (Murder case in Udaipur) में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेवफा पत्नी के कारण आरोपी ने मजदूर की हत्या कर दी थी. जानिए क्या है पूरा मामला...

Murder case in Udaipur
Murder case in Udaipur

By

Published : Jul 31, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 2:35 PM IST

उदयपुर.जिले की जावर माइंस थाना पुलिस ने शनिवार को 28 साल पुराने हत्या के मामले (Murder case in Udaipur) का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी 28 सालों से फरार चल रहा था. उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के मामले में अपने साले के साथ मिलकर एक मजदूर की निर्मम हत्या कर उसके शव को जला दिया था. थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि वारदात को उदयपुर के जावर माइंस क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.

बिहार के जमुई निवासी रणविजय एक खदान में मुनीम का काम करता था. उसने अपने ही गांव के समीर सिंह नाम के एक युवक को खदान पर मजदूरी के लिए रखा था. कुछ समय बाद समीर सिंह खदान से काम छोड़कर मकराना चला गया. समीर की मां और बहन उदयपुर में किराए के मकान में रहती थीं. वहीं अभियुक्त रणविजय सिंह अपनी पत्नी मंजुला को गांव से उदयपुर ले आया और समीर के पास वाले कमरे में रहने लगा. धीरे-धीरे समीर के अवैध संबंध रणविजय की पत्नी के साथ बन गए.

28 साल बाद हत्या का खुलासा

पढ़ें. Murder Accused Arrested : युवक की हत्या के तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुआ था विवाद

एक दिन रणविजय ने समीर को उसकी पत्नी के साथ संदिग्ध हालात में देख लिया. जिसके बाद उसने अपने साले विपिन के साथ मिलकर समीर की हत्या का प्लान बनाया. एक दिन खदान में चल रही पार्टी में रणविजय के साले विपिन ने शराब की बोतल समीर के सिर पर मार दी थी, ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद रणविजय और समीर ने उसे पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. इनको ढूंढने के लिए पुलिस ने टीम बनाकर नोएडा, बिहार, दिल्ली और अन्य शहरों में भी तलाशी ली थी.

इस बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी रणविजय नोएडा में नाम बदलकर गार्ड की नौकरी कर रहा है. ऐसे में पुलिस ने फौरन नोएडा जाकर रणविजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के बाद उसने अपने साले के साथ मिलकर मृतक की लाश को ब्लास्टिंग बारूद और डीजल से जला दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले (28 year old murder accused arrested In Udaipur) को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details