उदयपुर.नगर निगम चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने छठी बार जीत हासिल की है. पार्टी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए अपना बोर्ड बना लिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए इस बार 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 6 उम्मीदवार चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. ऐसे में इस बार उदयपुर में फिर से बीजेपी सभी पर हावी रही है.
खास बात ये कि इस चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नाम चुनाव हार चुके हैं. इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम वार्ड 3 से अतुल चंडालिया का है. चंडालिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के रिश्तेदार भी हैं. इसके अलावा वार्ड 50 से यानि की उदयपुर की सबसे हॉट सीट से बीजेपी के चंचल अग्रवाल भी चुनाव हार गए हैं.