उदयपुर. शहर में नगर निगम के आयुक्त कमर चौधरी ने शुक्रवार को नगर निगम के गैराज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त चौधरी ने गैराज अधीक्षक बाबूलाल चौहान को जमकर लताड़ लगाई.
बता दें कि पिछले लंबे समय से दूर की गाड़ियों को लेकर शिकायतें मिल रही थी और शहर की कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियां भी देरी से पहुंच रही थी, जबकि अन्य वाहनों की भी स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी. ऐसे में कमल चौधरी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान हालात का जायजा लिया और भविष्य में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही.