राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे उदयपुर, पुलिस ने होटल में घेरा तो हुई नोकझोंक...सांसद को भेजा गया शहर से बाहर - Etv bharat Rajasthan news

भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार को उदयपुर (MP Kirori Lal Meena reached) पहुंचे. यहां उन्हें पुलिस अफसरों ने रोक लिया और शहर से बाहर जाने के आदेश का हवाला दिया तो वे भड़क गए. मीणा से पुलिस की काफी नोकझोंक हुई. हालांकि बाद में पुलिस मीणा को शहर से बाहर ले गए. सांसद ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

Police sent the MP out of udaipur city
सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे उदयपुर

By

Published : May 12, 2022, 3:47 PM IST

Updated : May 12, 2022, 7:37 PM IST

उदयपुर.भाजपा के कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर (MP Kirori Lal Meena reached) पहुंचे. चिंतन शिविर से पहले मीणा के शहर पहुंचने पर पुलिस प्रशासन के अफसरों ने उन्हें होटल में ही घेर लिया. पुलिस अफसरों ने उनको शहर से बाहर भेजने का आदेश होने का हवाला देते हुए बाहर जाने को कहा तो पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई. हालांकि बाद में किरोड़ी को पुलिस ने शहर के बाहर (Police sent the MP out of udaipur city) भेज दिया. किरोड़ी ने विरोध जताते हुए कहा कि मुझे जबरन शहर से बाहर किया जा रहा है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.

इससे पहले कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर से पहले मीणा के उदयपुर आने पर शासन प्रशासन अलर्ट हो गया. इस बीच मीणा के उदयपुर पहुंचने पर पुलिस के साथ उनकी बहस हो गई. बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि वह उदयपुर में अपने मित्र के तीर की बैठक में शामिल होने के लिए उदयपुर आए थे, लेकिन इस बीच उनको होटल हिस्टोरिया में घेर लिया गया. मीणा ने पुलिस के रवैया को लेकर काफी नाराजगी जताई.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे उदयपुर

पढ़ें.40 प्रतिशत युवाओं का कांग्रेस नव संकल्प शिविर में बुलाया जाना शुभ संकेत...आयोजन रिजल्ट ओरिएंटेड होगा- सचिन पायलट

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जबरदस्ती दादागीरी करने का आरोप लगाया. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस के अधिकारी किस कानून के तहत उन्हें उदयपुर से बाहर भेज रहे हैं. मैं एक मेरे कार्यकर्ता के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने आया हूं. क्यों मैं उनसे मिल नहीं सकता. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मैं अपने दोस्त के यहां शोक प्रकट करने के लिए आया था लेकिन पुलिस ने मुझे घेर रखा है. ऐसे में मुझे जबरदस्ती उदयपुर से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने कोई शांतिभंग नहीं की जिस कारण मुझसे इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के अधिकारी एक ही तर्क दे रहे हैं. आप शहर से चले जाइए ऊपर से आदेश दिया गया है.

पढ़ें.Arjun Meghwal In Bikaner: केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस चिंतनीय अवस्था में, इसलिए चिंतन की जरूरत

ऐसे में ये तो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी अपने तीन दिवसीय चिंतन शिविर के कारण यहां से जाने के लिए कह रही है. इस पूरी घटना की जानकारी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ को दी है. ऐसे में बिना लिखित आदेश दिए बिना ही अन्याय पूर्ण कार्रवाई राजस्थान की सरकार के इशारे पर की जा रही है.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को आखिरकार पुलिस में शहर से बाहर भेज दिया. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मुझे जबरदस्ती ले जाए जा रहा है. मीणा ने लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन बैठक पर भी निशाना साधा. मीणा ने कहा कि कांग्रेस की चिंतन बैठक जिस होटल में की जा रही है जिसमें कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे. उस होटल का निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया है. मीणा ने इस होटल को लेकर कहा कि इसमें मुख्यमंत्री गहलोत के परिवार की साझेदारी है. ऐसे में सारे कानून कायदों को तोड़कर कांग्रेस का तीन दिवसीय सम्मेलन हो रहा है. मीणा ने कहा कि मैं सोनिया गांधी से निवेदन करूंगा जिस होटल में मुख्यमंत्री गहलोत के आर्थिक संबंध निहित हो उसमें कांग्रेस का सम्मेलन न करें.

मीणा ने कहा कि मुझे ना तो लोगों से मिलना दिया जा रहा है और नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करने दिया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या है. गहलोत राज में संविधान की धज्जियां उड़ रहीं है. फिलहाल पुलिस किरोड़ी लाल मीणा को कहां लेकर गई है इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है.

Last Updated : May 12, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details