राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी ने किरण माहेश्वरी के परिजनों को दी सांत्वना, कहा- उनके रिक्तता को भरना असंभव - BJP MLA Kiran Maheshwari

भाजपा की वरिष्ठ नेता और विधायक किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद दीया कुमारी उनके आवास पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी रिक्तता को भरना असंभव कार्य है.

MP Diya Kumari,  Kiran Maheshwari latest news
सांसद दीया कुमारी

By

Published : Dec 1, 2020, 9:14 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी मंगलवार को किरण माहेश्वरी के उदयपुर स्थित आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रदान की. दीया कुमारी ने कहा कि किरण माहेश्वरी लोकप्रिय और जन नेत्री थी, जिनकी रिक्तता को भरना असंभव कार्य है. उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक व्यक्ति दुखी है जो इनसे परिचित था.

सांसद दीया कुमारी मंगलवार शाम को उदयपुर आवास पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की. राजसमंद में बुधवार को किरण माहेश्वरी के सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भाजपा राजसमंद की ओर से रखी गई है. उदयपुर निवास स्थान पर राजसमंद और उदयपुर से कार्यकर्ता भी लगातार माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुईं किरण माहेश्वरी : बेटे प्रशांत ने दी मुखाग्नि, ओम बिरला सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

गौरतलब है कि किरण माहेश्वरी कोविड-19 से ग्रसित थी. उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता में चल रहा था, लेकिन रविवार देर रात को उनका देहांत हो गया था. किरण माहेश्वरी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details