राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस किसान आंदोलन के तहत तैयार कर रही राष्ट्र विरोधी माहौल : दीया कुमारी

एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर पूरे देश में विरोध चल रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता इन कानूनों को किसानों के समर्थन में बता रहे हैं. राजसमंद से सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में राष्ट्र विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है.

कृषि कानून पर बोली सांसद दीया कुमारी, Dia Kumari spoke on agricultural law
दीया कुमारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Dec 16, 2020, 6:20 PM IST

उदयपुर. कृषि कानून को लेकर देशभर में जहां किसान और अन्य संगठन केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का विरोध-प्रदर्शन कर रहे है. वहीं भाजपा के नेता इन कानूनों को किसानों के समर्थन में बता रहे हैं. राजसमंद से सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने अपना बयान जारी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. दीया कुमारी ने कहा कि कृषि कानून के माध्यम से कांग्रेस द्वारा अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश कर ही है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में राष्ट्र विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता हथियाने के लिए इस तरह की ओछी हथकंडे अपनाएगी, कभी कल्पना नहीं की थी.

रजसमंद सांसद ने आगे कहा कि कृषि कानून से किसान खुश है, लेकिन झूठ बोलकर कांग्रेस किसानों को बरगला रही है. सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार का विरोध ही कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों का मुख्य एजेंडा है. दीया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे अवगत कराया है कि मोदी सरकार किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रही है. उन्हें कृषि कानून से कोई आपत्ति नहीं है. सरकार ने जब बोल दिया कि न्यूनतम खरीद मूल्य के प्रावधान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, तो यह बात कांग्रेस के समझ में क्यों नहीं आती.

पढ़ेंःपीएम मोदी को किसान से मिलने का समय नहीं...कृषि कानून बनेगा BJP के अंत का करण : खाचरियावास

सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें सिर्फ मोदी विरोध का अवसर चाहिए, केंद्र सरकार ने जब तक जो भी कार्य किए हैं. इन सब का कुछ लोग विरोध करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details