उदयपुर. डूंगरपुर और उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर हुए आंदोलन का हिंसक रूप सरकारी नाकामी के चलते हुआ है. यह कहना है उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा का. मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
अर्जुन लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 को लेकर खेरवाड़ा में तो रविवार को विवाद खत्म हो गया, लेकिन उदयपुर जिले के ऋषभदेव में अब हालात बिगड़ने लगे हैं. आदिवासियों की ओर से ऋषभदेव में रहने वाले लोगों पर लगातार पहाड़ी से पथराव किया जा रहा है. ऐसे में भारी पुलिस जाप्ता ऋषभदेव में तैनात किया गया है और पत्थरबाजों से मुकाबला कर रहा है.
पढ़ें-डूंगरपुर-उदयपुर उपद्रव मामले में सरकार की गुप्तचर और कानून व्यवस्था की खुली पोलः पूनिया
वहीं, ऋषभदेव में बढ़ती हिंसा के बाद सांसद अर्जुन लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद मीणा ने राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मीणा ने कहा कि इस पूरे मामले की प्रॉपर मॉनिटरिंग नहीं हुई और इसी का खामियाजा है कि इतना भारी नुकसान हुआ है.
ऋषभदेव में बढ़ते तनाव को लेकर भी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी बात रखी और कहा कि यहां पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रदर्शनकारियों से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो भी जनता पर कोई परेशानी ना आए इसको लेकर काम किया जा रहा है.
पढ़ें-डूंगरपुर के बाद अब उदयपुर के ऋषभदेव में हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बता दें कि पिछले 6 घंटों से उदयपुर जिले के ऋषभदेव में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आदिवासी लोगों की ओर से पहाड़ियों से गिरे ऋषभदेव के ग्रामीण इलाके में लगातार पत्थरबाजी की जा रही है. ऐसे में पूरे गांव में खौफ का माहौल है. वहीं, अब सांसद मीणा भी उनके लोकसभा क्षेत्र में आने वाले ऋषभदेव पहुंच जनता के बीच सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं.