उदयपुर.तीन बच्चों को तालाब में फेंककर फरार होने के मामले में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है. एक बच्चा सुरक्षित है, जबकि दो की मौत हो गई है. मामला सराड़ा थाना एरिया का है.
जानकारी के मुताबिक, सराड़ा थाना क्षेत्र के एक परिवार में आपसी विवाद के बाद अपने तीन बच्चों को तालाब में फेंक दिया, जिसमें दो की मौत हो गई. जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. सराड़ा थाना क्षेत्र में 31 मई को तीन बच्चों के तालाब में डूबने की घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि तीसरा बच्चा अस्पताल में अचेत अवस्था में उपचार के बाद स्वस्थ होकर लौट आई.
यह भी पढ़ें:उदयपुर : पति से झगड़े के बाद अपने 3 बच्चों को तालाब में फेंका, 2 की मौत, एक घायल
वहीं पुलिस ने घटना के बाद फरार मां को गिरफ्तार कर लिया. घटना में 3 साल के रोहित और 6 साल के ललित की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अचेत अवस्था में 5 साल की माधवी को एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
परिणाम घोषित...
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर ग्रीन सोसाइटी द्वारा आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया, इस प्रतियोगिता में कुल 109 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी. इसमें प्रथम स्थान पर डॉ. हंसा हिंगड़, द्वितीय पर धीरज बैरागी और तृतीय स्थान पर मनप्रीत कौर रही हैं. उन्होंने बताया, प्रविष्टि के मूल्यांकन का कार्य भारती शर्मा द्वारा किया गया. विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट और पुरस्कार राशि ऑनलाइन प्रेषित की जाएगी.