राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1 फरवरी को पेश होगा मोदी सरकार का बजट, उदयपुर की महिलाओं को है ये उम्मीद... - Modi government budget

केंद्र सरकार का बजट सोमवार को आएगा. इस बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, कोरोना महामारी के बाद ये बजट लोगों की आकांक्षा और अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरता है, इसका पता तो सोमवार को लगेगा. फिलहाल उदयपुर की महिलाओं को मोदी सरकार के बजट से सिलेंडर के दाम कम होने की आस है.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें ,   उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें ,  Modi government budget
मोदी सरकार के बजट से लोगों को है उम्मीदें

By

Published : Jan 29, 2021, 11:04 PM IST

उदयपुर.केंद्र की मोदी सरकार का तीसरा बजट सोमवार को आएगा. इस बजट को लेकर जहां सरकार राहत देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना के बाद ये बजट लोगों की आकांक्षा और अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरता है, इसका पता तो सोमवार को लगेगा, लेकिन लोगों को इस बजट को लेकर खासी उम्मीद है. क्योंकि कोरोना महामारी ने हर वर्ग के लोगों को खासा परेशान किया है. जिससे परिवार का भरण पोषण करना भी अब मुश्किल बड़ा होने लगा है.

मोदी सरकार के बजट से लोगों को है उम्मीदें

ईटीवी भारत की टीम भी ये जानने के लिए निकली इस बजट को लेकर ग्रहणी महिलाओं को कितनी उम्मीद है. क्योंकि खास करके महिलाओं को परिवार रसोई चलाना कितना मुश्किल भरा हो रहा है और इस बजट को लेकर महिलाओं की क्या अपेक्षा है क्योंकि खुदरा महंगाई लगातार आसमान छोरी है. खासकर के सिलेंडर के दाम को लेकर भी महिलाओं की राय जानी महिलाओं का कहना था कि लगातार कोरोना के बाद सही सिलेंडर के दाम में निरंतर वृद्धि हुई जिससे रसोई के खर्च पर भारी बोझ पड़ने लगा है.

सरकार से यही अपील है कि सिलेंडर की बढ़ी हुई दरों को कम करें. दूसरी तरफ रसोई के अन्य सामान जैसे तेल, दाल इनकी कीमतें भी कम करनी चाहिए, जिससे परिवार चलाने में राहत मिल सके.

पढ़ें-उदयपुर के तीन नगर पालिकाओं में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर डाले वोट

महिलाओं का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार आसमान छू रहे हैं. इनकी कीमतों को सरकार को अपने पिटारे से कम करना चाहिए. महिलाओं ने बताया कि कोरोना के बाद आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है. इसलिए परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके सरकार को अपने बजट में राहत देनी चाहिए. अब देखना होगा कि निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या निकलता है. जिससे निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details