उदयपुर. मॉब लिचिंग पर कानून बनने के बाद भी प्रदेश में इन घटनाओं पर लगाम नहीं देखी जा रही है. शनिवार को प्रदेश में एक दिन में मॉब लिचिंग के तीन मामले सामने आए है जहां एक ओर अलवर के बहरोड़ और जोधपुर में बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने युवक को पीटा तो वहीं उदयपुर के सविना थाना इलाके में भी बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने एक किन्नर पर हमला बोल दिया.
मामला सवीना थाना क्षेत्र के कृषि मंडी का है जहां एक पुरुष को महिला के कपड़ों में देख भीड़ को शक हुआ और उसके बाद उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर भीड़ ने उसे पीट दिया. इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
पढ़ें:जोधपुर में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने युवक को पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले
दरअसल, सवीना थाना इलाके के कृषि मंडी में शनिवार को एक बच्चा चोर को पकड़ने की खबर सामने आई. बच्चा चोर गिरोह होने की आशंका के बीच भीड़ के हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार महिलाओं के वस्त्र पहनकर बच्चों को चोरी करने की फिराक में कुछ युवक घूम रहे थे. जब कुछ लोगों की निगाह पड़ी, तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर लोगों ने उनकी हरकतों पर नजर रखी. इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह भी वहां फैल गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर समझते हुए किन्नर की जमकर धुनाई कर दी.