राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: बदमाशों ने टेंट में लगाई आग, भागकर बचाई जान - रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना था. लोगों की ओर से आयोजन से पहले मैदान में टेंट और अन्य सामग्रियां लगाई गई थी. रात को कुछ बदमाशों ने टेंट में आग लगा दी.

udaipur news, miscreants set fire to tents
बदमाशों ने टेंट में लगाई आग

By

Published : Feb 18, 2021, 10:34 PM IST

उदयपुर.जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना था. लोगों द्वारा आयोजन से पहले मैदान में टेंट और अन्य सामग्रियां लगाई गई. बीती रात कुछ लोगों ने टेंट में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव : मंत्री धारीवाल के बयान पर किरण माहेश्वरी की बेटी का पलटवार, सुनिये क्या कहा

जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ लोगों द्वारा टेंट में आग लगा दी. इस दौरान वहां सो रहे दो युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

वहीं शहर के सवीना थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के नजदीक की पहाड़ियों के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिला. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं युवक की जेब से मिली पर्ची से उसकी पहचान पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details