राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी पर झोंकी फायरिंग - धान मंडी थाना

उदयपुर में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में सरेआम प्रॉपर्टी व्यवसायी पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया है.

प्रॉपर्टी व्यवसाई पर गोली, उदयपुर में फायरिंग मामला, उदयपुर में गोली कांड , rajasthan news, उदयपुर में नाकेबंदी, udaipur news
फायरिंग मामला

By

Published : Feb 27, 2020, 7:16 PM IST

उदयपुर.जिले के धानमंडी थाना इलाके के धोली बावड़ी में उस समय सनसनी का माहौल हो गया जब फिरौती मांगने की बात को लेकर एक प्रोपर्टी व्यवसायी पर 2 मोटरसाइकिल सवार ने फायरिंग कर दिया. हालांकि की इस घटना में प्रॉपर्टी व्यवसायी सज्जाद बाल-बाल बच गया है.

बदमाशों ने प्रॉपर्टी व्यवसायी पर चलाई गोली

वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची धानमंडी पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. दरअसल आरोपी सिंकंदर और उसका भाई भय्यू पिछले कई दिनों से प्रोपर्टी व्यवसायी सज्जाद के मित्र दिनेश शर्मा से फिरौती की मांग कर रहे थे. वहीं बुधवार को हिस्ट्रीशीटर सिकन्दर और उसके भाई ने दिनेश शर्मा को धमकाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी थी.

पढ़ेंःबोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा उच्च योग्यता का राइटर, प्रधानाचार्यों को बनाया केंद्राधीक्षक

इस घटनाक्रम की रिपोर्ट दिनेश शर्मा और सज्जाद ने हाथीपोल थाने में दी है. जिससे खफा होकर सिकन्दर ने गपरुवार को सज्जाद पर फायरिंग कर दी. इस मामले में पुलिस की और से आरोपी सिकन्दर और उसके भाई भय्यू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. तो वहीं पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पीड़ितों से भी पूछताछ जारी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details