उदयपुर.जिले के धानमंडी थाना इलाके के धोली बावड़ी में उस समय सनसनी का माहौल हो गया जब फिरौती मांगने की बात को लेकर एक प्रोपर्टी व्यवसायी पर 2 मोटरसाइकिल सवार ने फायरिंग कर दिया. हालांकि की इस घटना में प्रॉपर्टी व्यवसायी सज्जाद बाल-बाल बच गया है.
वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची धानमंडी पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. दरअसल आरोपी सिंकंदर और उसका भाई भय्यू पिछले कई दिनों से प्रोपर्टी व्यवसायी सज्जाद के मित्र दिनेश शर्मा से फिरौती की मांग कर रहे थे. वहीं बुधवार को हिस्ट्रीशीटर सिकन्दर और उसके भाई ने दिनेश शर्मा को धमकाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी थी.