उदयपुर.महिलाओं के बाद अब उदयपुर में युवक पर भी अत्याचार का मामला सामने आया है. जिले के सरू गांव में एक किशोर के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है बता दें कि पीड़ित के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद उदयपुर ग्रामीण विधायक ने पीड़ित से मिल सरकार से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है.
उदयपुर में युवक के साथ कुकर्म, चार के खिलाफ मामला दर्ज - उदयपुर
उदयपुर के सरू गांव में एक किशोर के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
जिले के प्रसाद थाना क्षेत्र के सरू गांव में किशोर के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोर के परिजनों का कहना है कि गुरुवार को मांगीलाल और उनके तीन अन्य साथियों ने पीड़ित के साथ प्रसाद थाना इलाके में मारपीट की और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. परिजनों को किशोर के साथ मारपीट की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और वहां उसे नग्न अवस्था में देखा जिसके बाद उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए.जहां से उदयपुर रेफर किया गया.
फिलहाल पीड़िता का गंभीर अवस्था में उपचार जारी है. वहीं अब इस पूरे मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है और बीजेपी के उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा इस पूरी घटना के बाद पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे, और सरकार पर निशाना पर हमला बोला.