राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Minor Girl Rape Case : 11 साल की नाबालिग के नवजात को जन्म देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया - Udaipur Crime News

उदयपुर जिले में 11 साल की बच्ची के नवजात को जन्म देने के मामले में (Rape Case Accused Arrested) पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिंटू पंकज को गिरफ्तार कर लिया, जहां से उसे अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Rape Case Accused Arrested
नाबालिग के नवजात को जन्म देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2021, 8:22 PM IST

उदयपुर. पिछले दिनों खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक 11 साल की नाबालिग के नवजात को जन्म देने का मामला (Minor Girl Giving Child Birth Case) सामने आया था. पुलिस के मुताबिक 7 दिसंबर को लेबर पेन होने पर नाबालिग को डूंगरपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बात की तो दुष्कर्म करने का मामला (Rape Case Accused Arrested) सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने तीन टीमें गुजरात सहित अन्य जगह भेजी. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के नजदीकी गांव होने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया.

पढ़ें :Mafias Without Fear In Rajasthan: स्पेशल ऑपरेशन के बावजूद नहीं लग पा रही तस्करों पर लगाम, जानें क्यों?

पढ़ें :Road Accident In Chittorgarh: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 की मौत

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करना कबूल किया. आरोपी और बालिका दोनों एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं. वहीं, आरोपी को उसके घर भी आना जाना था. इसी दौरान आरोपी ने बहला-फुसलाकर जबरन संबंध बनाए. उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपने चाचा के साथ गुजरात में रहकर एक ठेकेदार के साथ मजदूरी का कार्य करता था, लेकिन पिछले लंबे समय से कार्य बंद होने से वह अपने गांव आया हुआ था. वह पूरे मामले को लेकर परिवार जनों में भी किसी को सूचना नहीं दी. हालांकि, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details