राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 8 माह बाद दिया बच्चे को जन्म, आरोपी निरुद्ध

उदयपुर में गुरुवार को 12 वर्षीय नाबालिग युवती ने गुरुवार को एक बच्चे को जन्म दिया. युवती के साथ 8 महीने पहले बलात्कार किया गया था, जो नाबालिक युवक ने किया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को निरुद्ध कर लिया है.

Rape victim gave birth to child in Udaipur
दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Mar 20, 2020, 9:06 AM IST

उदयपुर.लेक सिटी में गुरुवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में गुरुवार को 12 वर्षीय एक नाबालिग बालिका ने बच्चे को जन्म दिया. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली मानों परिवार में हड़कंप मच गया और परिजनों ने इसकी जानकारी उदयपुर पुलिस को दी.

दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग युवती के बयान दर्ज किए और उस आधार पर एक नाबालिग युवक को निरुद्ध कर लिया है. यह मामला उदयपुर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

थानाधिकारी चेनाराम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और पीड़िता के बयान को आधार मानकर प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता को आरोपित के नाम के अलावा कोई जानकारी नहीं थी, तो संबंधित क्षेत्र में उस नाम के सभी लड़कों से पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपित की पहचान की जा सकी.

पढ़ें- उदयपुर, बारां और बूंदी में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

मामले की जांच में पता चला है कि मामला लगभग 8 महीने पुराना है. गुरुवार को पीड़िता को जब लेबर पेन हुआ. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसको चिकित्सालय में भर्ती करवाया. अस्पताल में पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details