राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में ममता भूपेश ने किया वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन - वन स्टॉप सेंटर न्यूज

उदयपुर में शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया. जिसमें महिलाओं को चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही विधिक पुलिस सहायता और अस्थाई आश्रय भी दिया जाएगा. इस दौरान ममता भूपेश ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी बात भी रखी.

One Stop Center News, उदयपुर न्यूज

By

Published : Sep 14, 2019, 9:26 PM IST

उदयपुर. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज भुवाणा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ किया. हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए बनाये गए वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को चिकित्सा स्वास्थ्य, विधिक सेवा, पुलिस सहायता के साथ अस्थाई आश्रय मिलेगा.

पढ़ें- पढ़ें: हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने डिप्टी सेक्रेटरी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव...हुआ तबादला

इस मौके पर ममता भूपेश ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सेंटर तक लाए और उन्हें सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराएं. मंत्री भूपेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है.

उदयपुर में ममता भूपेश ने किया वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन

इस दौरान पूर्व विधायक सज्जन कटारा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, महिला एवं बाल विकास निदेशक महावीर खराड़ी, सखी परियोजना के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की तादाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details