उदयपुर.शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2018 को लेकर पिछले दिनों डूंगरपुर-खेरवाड़ा में हुई हिंसा को लेकर उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चिंता जाहिर की है. खाचरियावास ने पहली बार उदयपुर पहुंचने पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि जाति संप्रदाय और धर्म के नाम पर अब हम नहीं लड़ेंगे. किसी भी बात को लेकर अगर कोई विवाद होता है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के हर राजनीतिक दल के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हमें अपने नेताओं से मिलकर तर्कसंगत बात करनी होगी, लेकिन किसी भी मामले पर नाराजगी जाहिर करने के लिए हिंसा का रास्ता नहीं अपनाना है. यह हमारे मेवाड़ और प्रदेश के लिए खतरनाक है. खाचरियावास ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की जाती है, हिंसा की जाती है. हमें उसका विरोध करना होगा और उन्हें रोकना होगा. तभी हम मेवाड़ के वीरता के इतिहास को कायम रख पाएंगे.