राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पुलिसकर्मियों को पिला रहे चाय

कोरोना संकट में जिले में जनता की सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा में अब मंत्री गुलाबचंद कटारिया जुट गए हैं. कटारिया पुलिसकर्मियों को चाय पिलाकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं.

Udaipur news कोरोना संकट
पुलिस की सेवा में जुटे कटारिया

By

Published : Apr 2, 2020, 4:02 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया इन दिनों पुलिसकर्मियों को चाय पिला रहे हैं. जिससे पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आम लोगों की सुरक्षा कर सके. कोरोना संकट के दौरान जिले में मुस्तैदी के साथ काम करने वाले पुलिसवालों की हौसला अफजाई करते हुए गुलाब चंद कटारिया पुलिसकर्मियों को चाय पिलाकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं.

पुलिस की सेवा में जुटे कटारिया

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया इन दिनों प्रदेश की पुलिस की सेवा करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू है. ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी से जनता की सेवा में जुटी है. इन्हीं पुलिस वालों की सेवा करते गुलाबचंद कटारिया दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में कटारिया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जगह-जगह मुस्तैदी से आम जनता की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों को चाय पिलाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले कटारिया ने उदयपुर में आम लोगों की मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की थी और कहा था कि संकट की घड़ी में हम सबको हर जरूरतमंद की मदद करनी है.

यह भी पढ़ें.Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120

गुलाबचंद कटारिया प्रदेश कि पूर्व सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में अब तक पुलिस कटारिया की भी हाजिरी करती दिखाई देती थी लेकिन कोरोना संकट में पुलिस की मुस्तैदी और पुलिस की कार्यशैली से खुश प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अब प्रदेश पुलिस की सेवा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं उदयपुर में सिर्फ गुलाब चंद कटारिया ही नहीं बल्कि कई जागरूक शहरवासी भी आम लोगों की मदद कर रहे हैं. जिससे इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा या प्यासा ना रह जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details