राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Illegal Mining In Udaipur: कार्रवाई के लिए गई खान विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागी टीम - उदयपुर में खान विभाग की टीम पर हमला

उदयपुर में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करने गई खान विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला (attack on mines department team) कर दिया. टीम के गार्ड की बंदूक छीनने के साथ हाथापाई शुरू कर दी.

Illegal Mining In Udaipur
खान विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला

By

Published : Dec 23, 2021, 6:45 PM IST

उदयपुर. जिले के सुखेर थाना इलाके मे गुरुवार को खान विभाग की टीम पर खनन माफिया की ओर से हमला (attack on mines department team) करने का मामला सामने आया है. दरअसल खान विभाग की टीम को सूचना मिली की गांव में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है.

सुखेर थाना क्षेत्र के जालो का गुड़ा स्थित गांव में चल रहे अवैध खनन की सूचना पर अधिकारी के साथ खान विभाग टीम कार्रवाई के लिए पहुंची जहां खनन माफिया ने टीम से हाथापाई करते हुए सुरक्षा जवान की बंदूक पकड़ ली. टीम के एक सदस्य का मोबाइल भी छीन लिया. दबंगों से घिरता देख टीम के सदस्य जान बचाकर भाग निकले.

खान विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला

पढ़ें.RTI activist attacked in Barmer: क्रूरतापूर्वक पैरों में सरिया घुसाया फिर कीलें ठोकी, घटना ने पकड़ा तूल...जानिए क्या है पूरा मामला

विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर अवैध खनन को रोकने जब टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर से खनन कार्य किया जा रहा था. टीम को देख दोनों चालक भाग गए. बाद में जब टीम जब जेसीबी और ट्रैक्टर को लेकर मौके से निकली तो बीच रास्ते में ही गांव के कुछ लोगों ने सड़क पर पत्थर लागकर रास्ता रोक लिया और टीम के साथ के हाथापाई शुरू कर दी.

इसके साथ ही दबंगों ने टीम के जवानों से राइफल भी छीन ली. इसके बाद खान विभाग की टीम जैसे तैसे अपनी जान बचाकर सुखेर थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. फिलहाल इस मामले को लेकर आला अधिकारी जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details