उदयपुर.लेक सिटी में सर्दी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को एक बार फिर सर्द हवाओं ने उदयपुर के बाशिंदों को सर्दी का एहसास करा दिया और उदयपुर का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
लेक सिटी उदयपुर में 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर समेत आसपास के जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. लगातार सर्द हवाओं ने जहां आम आदमी को परेशान कर दिया है, तो वहीं तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है.
पढ़ेंः खबर का असर: 21 महीने बाद जागा सिस्टम, कांस्टेबल परिवार को पेंशन ऑर्डर जारी
उदयपुर में अब तक का सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान बीते 2 दिनों से लगातार जारी है, जिसके चलते उदयपुर में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. बता दें कि सर्दी से बचने के लिए अब उदयपुर के पास जहां गर्म कपड़ों का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है.
झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार औसत से अधिक बारिश हुई थी. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे, कि उदयपुर में इस बार सर्दी भी अधिक पड़ेगी. ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी अब सही साबित होती दिखाई दे रही है.