राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मनरेगा आयुक्त पीसी किशन ने किया उदयपुर दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही मनरेगा योजना उदयपुर में किस तरह चल रही है, इसकी जानकारी लेने के लिए राजस्थान मनरेगा आयुक्त पीसी किशन अपने अल्प प्रवास पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान किशन ने आला अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही राज्य सरकार की मंशा से भी अधिकारियों को अवगत कराया.

PC Kishan visits Udaipur, MGNREGA work in Udaipur
मनरेगा आयुक्त पीसी किशन ने किया उदयपुर दौरा

By

Published : Aug 2, 2020, 4:31 AM IST

उदयपुर.मनरेगा के राजस्थान आयुक्त पीसी किशन अपने अल्प प्रवास पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान किशन ने उदयपुर विकास प्रन्यास सभागार में जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई समेत सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

मनरेगा आयुक्त पीसी किशन ने किया उदयपुर दौरा

इस दौरान जिले में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों से जिले में फीडबैक लिया. साथ ही भविष्य में किस तरह मनरेगा में कार्य करवाया जाएगा, उसकी भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखी. इस दौरान पीसी किशन ने उदयपुर के अधिकारियों को अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान नरेगा कार्यों में सजग और सावधानी बरतने की भी अपील की.

पढ़ें-जयपुर: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज, PM ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला

बता दें कि सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजस्थान मनरेगा के आयुक्त उदयपुर प्रवास पर पहुंचे हैं. उदयपुर आदिवासी इलाका है, ऐसे में यहां के ग्रामीण अंचल में बड़ी संख्या में लोग नरेगा में मजदूरी कर रहे हैं.

जिले में मिले 30 नए कोरोना मरीज

झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. उदयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 30 संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद में उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1334 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details