राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में लेकसिटी प्रेस क्लब ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में गुरुवार को लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई को पत्रकार धीरज रावल के साथ हुई अभद्रता को लेकर ज्ञापन दिया गया और दूसरी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में उदयपुर के पत्रकार मौजूद रहे.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
एकजुट हुए पत्रकार जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 24, 2020, 2:38 AM IST

उदयपुर.लेक सिटी में पत्रकारों के साथ लगातार अभद्रता के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले के पत्रकार धीरज रावल के साथ पुलिस अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा अभद्रता की गई थी. बता दें कि धीरज इस दौरान कवरेज कर रहे थे, लेकिन पुष्पेंद्र द्वारा उनके साथ छीना झपटी की कोशिश की गई, जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारी से की गई.

एकजुट हुए पत्रकार जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके बाद गुरुवार को लेकसिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई को इस पूरे मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया. साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की गई. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

पढे़ं- बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'

बता दें कि इस दौरान उदयपुर के प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ समेत बड़ी संख्या में उदयपुर के पत्रकार मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में धीरज रावल के साथ हुई मारपीट का विरोध किया. साथ ही भविष्य में पत्रकारों के हित में कानून बनाने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details