उदयपुर.लेक सिटी में पत्रकारों के साथ लगातार अभद्रता के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले के पत्रकार धीरज रावल के साथ पुलिस अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा अभद्रता की गई थी. बता दें कि धीरज इस दौरान कवरेज कर रहे थे, लेकिन पुष्पेंद्र द्वारा उनके साथ छीना झपटी की कोशिश की गई, जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारी से की गई.
इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके बाद गुरुवार को लेकसिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई को इस पूरे मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया. साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की गई. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.