राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे नारायण सेवा संस्थान, पिछले दिनों हुई थी तीन बच्चों की मौत - ETVBharat

उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान में 3 बच्चों की मौत के मामले के बाद अब बाल संरक्षण आयोग भी हरकत में आया है. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सोमवार को मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे हैं.

Three member team of Child Protection Commission reached Udaipur
बाल संरक्षण आयोग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची उदयपुर

By

Published : Oct 11, 2021, 4:09 PM IST

उदयपुर.नारायण सेवा संस्थान में 3 बच्चों की मौत के मामले के बाद अब बाल संरक्षण आयोग के 3 सदस्य उदयपुर और चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां आयोग के सदस्य सोमवार को बाल संरक्षण आयोग के मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे.

बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने नारायण सेवा संस्थान में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं के बारे में जाना. साथ ही अयोग के सदस्यों ने बच्चों से बातचीत भी की और आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण भी किया.

पढ़ें.हनुमानगढ़ की घटना पर बोले गोविंद डोटासरा- यह UP नहीं है, जहां मुख्यमंत्री निरंकुश हो जाए

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि उदयपुर-चित्तौड़ में कई मुद्दों पर बाल संरक्षण संज्ञान ले रहा है. बाल संरक्षण आयोग की टीम नारायण सेवा संस्थान में हुई 3 बच्चों की मौत के मामले जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की है. मामले की रिपोर्ट आगामी बैठक में रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य नजर आई है. लेकिन किन कारणों से बच्चों की मौत हुई, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

विभाग की ओर से आई रिपोर्ट पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है. इसके बाद आयोग के सभी सदस्य अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित शहर के बालिका स्कूल में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान बालिकाओं को किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए और साथ ही अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details