राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक आयोजित - अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक

उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के सर्व समाज और जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक भिंडर में आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन ने कहा कि वलभनगर में कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाना है.

udaipur news, कांग्रेस का ओबीसी विभाग
उदयपुर में कांग्रेस के ओबीसी विभाग की बैठक आयोजित

By

Published : Mar 15, 2021, 7:30 PM IST

उदयपुर.जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के सर्व समाज और जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक भिंडर में आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन रहे. प्रदेश के संयोजक एवं उदयपुर प्रभारी अनुभव चंदेल विशिष्ट अतिथि रहे. अध्यक्षता उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी और ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष हरीश धायभाई ने की.

पढ़ें:निशुल्क बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन, हाईवे पर लगाया जाम

जिला कार्यकारणी और अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के सभी समाज प्रमुखों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा कि वल्लभनगर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में अन्य पिछड़ा वर्ग और सर्व समाज एकजुट होकर मतदान कर विजयी बनाएं. हमें हमारे नेता एवं पार्टी का संम्मान रखना है और वलभनगर में कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी दिलाने का काम करना है.

उदयपुर में कांग्रेस के ओबीसी विभाग की बैठक आयोजित

उदयपुर संभाग प्रभारी एवं संयोजक अनुभव चंदेल ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्व समाज एक जुट होकर कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलवाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही अन्य पिछड़ा सर्व समाज की हितेषी पार्टी है. उदयपुर देहात जिला ओबीसी कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष हरीश धायभाई ने कहा कि उदयपुर देहात जिला एवं वल्लभनगर के ओबीसी के कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विकास पुरुष हैं. और उनके किए गए विकास कार्यों ने नाम पर कांग्रेस को वोट दें. पंचायत एवं बूथ तक ओबीसी के कार्यकर्ता सक्रिय हो कर काम करें. उन्होंने ओबीसी का विधानसभा सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयारी के लिए कहा.

पढ़ें:जैसलमेर में फिर मंडरा रह सकता है कोरोना का खतरा, अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों की नहीं हो रही जांच

कार्यक्रम में डॉ. अनुज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सुथार, दिनेश चोधरी माधवलाल अहिर, नारायण प्रजापत, दिनेश मेनरिया, मोतीलाल रावत, फटहलल डांगी, सुरेश जाट, रूपलाल गायरि, किशन लाल, सोहनलाल मेनरिया, राधेश्याम वैष्णव, किशन लाल धाकड़, सरपंच, वार्ड पंच और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details