उदयपुर.शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सामने बन रही पार्किंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर और सीनियर डॉक्टरों ने विरोध किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए भूमिगत पार्किंग को वहां से शिफ्ट करने की मांग की है. साथ ही मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल उदयपुर स्मार्ट सिटी के तहत महाराणा भोपाल हॉस्पिटल के आरएनटी के सामने स्थित गार्डन में पार्किंग बनाने को लेकर डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर पर उग्र प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया स्मार्ट सिटी और पार्किंग बनाने वाली कंपनी साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ आप सब लोगों की बैठक करवा कर इसका उचित समाधान निकालेंगे.