राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का मेडिकल छात्रों ने किया विरोध - udaipur news

उदयपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पार्किंग बनाई जा रही थी, जिसका विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को बड़ी संख्या में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज परिसर में बनाई जाने वाली भूमिगत पार्किंग को वहां से शिफ्ट करने की मांग की है.

udaipur news, rajasthan news, उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट , उग्र आंदोलन की चेतावनी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
मेडिकल छात्रों ने किया विरोध

By

Published : Jan 27, 2020, 11:46 PM IST

उदयपुर.शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सामने बन रही पार्किंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर और सीनियर डॉक्टरों ने विरोध किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए भूमिगत पार्किंग को वहां से शिफ्ट करने की मांग की है. साथ ही मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

मेडिकल छात्रों ने किया विरोध

दरअसल उदयपुर स्मार्ट सिटी के तहत महाराणा भोपाल हॉस्पिटल के आरएनटी के सामने स्थित गार्डन में पार्किंग बनाने को लेकर डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर पर उग्र प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया स्मार्ट सिटी और पार्किंग बनाने वाली कंपनी साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ आप सब लोगों की बैठक करवा कर इसका उचित समाधान निकालेंगे.

पढ़ेंः JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...

रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहां की पहले से ही महाराणा भोपाल हॉस्पिटल की जमीन रोड और चर्च को दे दी गई है. जिसका भी मुआवजा महाराणा भोपाल हॉस्पिटल को नहीं दिया गया है. साथ ही दिन प्रतिदिन हॉस्पिटल की जमीन पर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को लेकर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम यहां पर पार्किंग नहीं बनाने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details