उदयपुर.शहर में गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से मधुबन क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लिनिक (Raid on illegal Clinic in Udaipur) पर छापामारे की कार्रवाई की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने टीम सहित क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए मौके पर उपलब्ध दस्तावेज और अन्य कागजात जब्त किए हैं. ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है.
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने बताया कि मधुबन में एग डोनर सेंटर के रूप में एक क्लिनिक के संचालन किए जाने की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि क्लिनिक में आईवीएफ के लिए एग डोनेशन की प्रक्रिया अवैध रूप से संचालित की जा रही है. साथ ही इस कार्य में 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों को भी लिप्त किया जा रहा है. सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लिनिक पर छापा मारा.