उदयपुर.जिले के नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह टाक ने लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब पार्षदों को तंदुरुस्त रखने के लिए अब खुद ही योग सिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को उदयपुर नगर निगम के सुखाड़िया सभागार में महापौर गोविंद सिंह टाक ने सभी पार्षदों के लिए योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया.
इस दौरान महापौर ने विभिन्न योग क्रिया कर सभी को इन के फायदे बताएं और प्रतिदिन सभी पार्षदों से अपने घर में रहकर परिवारजनों के साथ योग अभ्यास करने की अपील की. इस दौरान उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी नगर निगम आयुक्त कमर चौधरी भी मौजूद रहे.
इस दौरान महापौर गोविंद सिंह टाक ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर योग अभ्यास करवाया. बता दें कि हाल ही में कोरोना वायरस से ग्रसित नगर निगम के कुछ कर्मचारी भी सामने आए थे. जिसके बाद आम आदमी की आवाजाही नगर निगम में पूरी तरह बंद कर दी गई थी. ऐसे में पार्षदों और कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अब महापौर गोविंद सिंह टाक ने खुद योग अभ्यास कराना शुरू कर दिया है.