राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Crime News: कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर लगाई फांसी - Man hanged himself after killing wife

उदयपुर में एक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने आवेश में कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर (Man killed wife in Udaipur) दी. इसके बाद पति पास के जंगल में गया और पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

Man hanged himself after killing wife in Udaipur
आपसी विवाद में पति ने कुल्हाड़ी के वार से की पत्नी की हत्या, फिर खुद भी फंदे से लटका, जानिए पूरा मामला

By

Published : Aug 4, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 6:04 PM IST

उदयपुर.पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना पनपा की पति ने आवेश में आकर पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर नासूर पति भी घर से 500 मीटर दूर जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Man hanged himself after killing wife) ली. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

गिंगला थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को थाना इलाके के लोदा की फुटन बस्ती में एक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. आवेश में आकर पति फत्ता मीणा ने पत्नी चम्पा बाई के चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति ने घर से थोड़ी दूर जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन पहले मृतक का बड़ा लड़का मां को अपने साथ लेने आया था.

पढ़ें:पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर थाने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, वजह जान उड़े जायेंगे होश

हालांकि आरोपी के झगड़ा नहीं करने की बात पर भरोसा कर बेटा वापस चला गया. इस बीच किसी बात को लेकर फिर विवाद उपजा. आरोपी पति ने अपने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के 2 पुत्र हैं. इनमें से छोटा पुत्र 10 साल का जबकि दूसरा 25 साल का है. पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल में रखवा दिए हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किए जाएंगे.

Last Updated : Aug 4, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details