उदयपुर. जिले के गोगुंदा के पड़ावली PSC हॉस्पिटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. उदयपुर के गोगुंदा में एक जिंदा बच्ची को अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से मृत बता दिया गया, जिसके बाद परिजनों में शोक का माहौल हो गया. वहीं जब बच्ची को दफनाया जा रहा था तब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पता चला कि बच्ची जिंदा थी. वो तो गनीमत रही कि दफनाने से पहले बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी नहीं तो परिवार के लिए किसी सजा से कम नहीं होता.
दरअसल हुआ यूं कि जिले के गोगुंदा के पड़ावली PSC हॉस्पिटल में गुरुवार को एक गर्भवती महिला ललिता को प्रसव पीड़ा होने पर 104 को सूचित किया गया. 104 मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला को पड़ावली पीएससी हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके बाद नर्स ने महिला का प्रसव करवाया और महिला की सास को कहा कि बच्ची मृत पैदा हुई है. नर्स ने मासूम को एक प्लास्टिक की थैली में पैक कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजन मासूम को घर ले जाकर दफनाने लगे, तब मासूम के रोने की आवाज आई.