राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व, कोरोना के कारण एकलिंगजी और महाकाल मंदिर 12 मार्च तक बंद - due to corona many temple closed in udaipur

उदयपुर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच भगवान भोलेनाथ को फूल माला, बेलपत्र और दूध से जलाभिषेक किए. वहीं कोरोना के कारण जिले के बड़े मंदिर 12 मार्च तक बंद है.

mahashivratri festival in udaipur, udaipur news
मंदिरों में लगा भक्तों की भीड़

By

Published : Mar 11, 2021, 4:22 PM IST

उदयपुर. जिले में गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगा रहा. लेकिन इस बार कोरोना के चलते जिले के बड़े शिव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. कोरोना को देखते हुए एकलिंगजी और महाकालेश्वर सहित कई अन्य मंदिरों को जिला प्रशासन ने 12 मार्च तक बंद किया गया है. लेकिन शहर के अन्य छोटे-छोटे शिव मंदिरों में लोग जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने पहुंचे.

मंदिरों में लगा भक्तों की भीड़

वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों में फूल माला, बेलपत्र और दूध से जलाभिषेक किए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व का खासा महत्व रखता है. इस दिन भगवान शिव और गौरी का विवाह हुआ था.

पढ़ें-राजस्थान: आबकारी विभाग मालामाल, नीलामी में 130 शराब दुकानों की कीमत 3 गुना ज्यादा

वहीं मंदिरों के बाहर लोग अलग-अलग स्टॉल लगाकर जूस ठंडाई भी पिला रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कारण मेवाड़ के प्रमुख शिव मंदिरों को बंद रखा गया है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु महादेव की एक झलक पाने के लिए पहुंचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details