राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराणा प्रताप बीजेपी-कांग्रेस के नहीं बल्कि देश के गौरव हैं: प्रताप सिंह खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई थी वह गलत थी और उसे फिर से दुरुस्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ मेवाड़ के ही नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव हैं.

Controversy over Maharana Pratap in Rajasthan,  Khachariwas statement regarding Maharana Pratap
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Oct 6, 2020, 4:39 PM IST

उदयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में पाठ्यपुस्तकों में महाराणा प्रताप की ओर से किए गए युद्ध में उन्हें भगौड़ा और पराजित बताया गया था. इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. परिवहन मंत्री और उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस पूरे मामले पर खंडन करते हुए कहा है कि यह पूरा मामला अब खत्म हो गया है.

'महाराणा प्रताप देश के गौरव हैं'

बता दें, परिवहन मंत्री मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में कुछ संशोधन किया गया था, जिसे फिर से दुरुस्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश के वीर शिरोमणि के साथ अब किसी भी प्रकार का कोई विवाद ना रहे. महाराणा प्रताप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं, वह हम सबके हैं और हम सबको उन पर गर्व है.

पढ़ें-राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत

खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप सिर्फ मेवाड़ के ही नहीं बल्कि देश के गौरव हैं, ऐसे में उनके वीर इतिहास को नहीं भुलाया जा सकता. बता दें कि पिछले दिनों कक्षा 10वीं और आठवीं की कक्षा में महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इसके बाद कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से विरोध शुरू कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details