राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराणा भूपाल चिकित्सालय को NABH मान्यता मिलने की उम्मीद, जायजा लेने दिल्ली से पहुंची टीम

महाराणा भूपाल चिकित्सालय को NABH मान्यता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके तहत शनिवार को निरीक्षण के दिल्ली से टीम भी पहुंची है.

महाराणा भूपाल चिकित्सालय,  निरीक्षण,  दिल्ली की टीम,  NBH मान्यता , उदयपुर समाचार , Maharana Bhupal Hospital,  inspection,  Delhi team,  NABH,  Udaipur News
महाराणा भूपाल चिकित्सालय को NABH मान्यता की उम्मीद

By

Published : Jul 31, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:12 PM IST

उदयपुर. संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय को अब एक नई उपलब्धि हासिल होगी. यहां की सुविधाओं और फैसिलिटी को देखते हुए देश के 12 मेडिकल कॉलेज को NABH (National Accreditation Board for Hospitals) ने चयनित किया है. इसमें उदयपुर संभाग के सबसे बड़ा अस्पताल एमबी को भी शामिल किया गया है. इसके निरीक्षण के लिए दिल्ली से टीम आई है. NABH श्रणी में आने के बाद अस्पताल में और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत भारत के 12 स्वास्थ्य की एस्ट्यूट में उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित एमबी हॉस्पिटल को भी एनएबीएच एकीडिटेशन के लिए चेंज किया गया है. इसी के तहत शनिवार को प्रशासनिक व अन्य विभागों के अध्यक्षों को ओरियंटेशन की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही अस्पताल की गुणवत्ता को परखने का काम भी शुरू किया गया.

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे मेडिकल कॉलेज को भी इसमें शामिल किया गया. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ नेशनल क्वालिटी कंट्रोल (national Quayilty Control) का चयन किया जा रहा है. आरएनटी मेडिकल कॉलेज के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल का एनएबीएच (NABH) होने को लेकर टीम की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है.

महाराणा भूपाल चिकित्सालय को NABH मान्यता की उम्मीद

पढ़ें-NBH में शामिल हुआ अजमेर का जेएलएन मेडिकल कॉलेज, मिलेगा ये फायदा...

इसके लिए दिल्ली से एक विशेष टीम आई है. पूरे भारत में प्रथम चरण में 12 अस्पतालों को इसकी मान्यता देनी है जिसमें मरीजों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो. इसके साथ ही अस्पताल की स्थिति और सुविधाओं को देखा जाता है. इसके तहत 173 मापदंड अस्पतालों के लिए तय किए गए हैं. ऐसे में इस टीम की ओर से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का आकलन किया जाएगा. ऐसे में मरीज के रखरखाव और अन्य जानकारियों का विवरण इकट्ठा किया जाएगा.

ऐसे में 3 चरणों में पूरे मापदंड तय होंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान का यह दूसरा सरकारी हॉस्पिटल होगा जिसको एनएबीएच मान्यता मिलेगी. ऐसे में अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टर, अधीक्षक और अन्य लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं. टीम की ओर से अस्पताल के सभी मापदंड सही पाए गए तो जल्द ही एनएबीएच को मान्यता दी जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details