उदयपुर. जिले में इंद्रदेव की मेहरबानी ने शहर वासियों को जहां गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं उदयपुर की प्रमुख झील और तालाब भी लबालब कर दी है. शहर की प्रमुख झीलों को भरने वाले मदार के दोनों तलाब भी अब ओवरफ्लो हो गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के बाद जहां छोटा मदार ओवरफ्लो हो गया था. वहीं गुरुवार सुबह उदयपुर की पहाड़ियों से आए पानी के बाद बड़ा मदार भी ओवरफ्लो हो गया है.
अब इन दोनों ही तालाब का पानी चिकलवास फीडर और मदार लिंक नहर के माध्यम से फतेहसागर झील में आ रहा है, जिससे फतेहसागर झील का जलस्तर भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बता दें कि उदयपुर में सीसारमा नदी का पानी पिछोला झील को बढ़ता है, जबकि मदार लिंक नहर का पानी फतेहसागर झील को भरता है. ऐसे में सीसारमा कि तेज गति से जहां पिछोला छलक गया है.