उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में भी लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उदयपुर संभाग के अन्य जिलों में भी लगातार पशु संक्रमित होते जा रहे हैं. यहां गौवंश के लिए आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है, लेकिन लंपी वायरस से लगातार गौ माता की स्थिति दयनीय होती जा रही है. इस बीमारी की मार से हजारों गायों की मौत हो चुकी है.
जहां एक ओर इस दयनीय स्थिति में भी नेता सियासत करने में जुटे हुए हैं, लेकिन कुछ लोग अब गौ माता के इस दर्द को समझते हुए (Udaipur Isolation Center for Cows) इस स्थिति में उनकी रक्षा करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में कई जगहों पर गौ माता को इस बुरी स्थिति से निकालने के लिए गौ भक्त आगे आए हैं.
दरअसल, राजस्थान में लंपी वायरस के प्रकोप से अब तक हजारों गौवंशों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश की सियासी पार्टियों से जुड़े नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. राजस्थान की विधानसभा में जहां इस मुद्दे को लेकर विपक्ष आक्रामक है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकटकाल से जूझती गायों की रक्षा के लिए बीड़ा उठाया है. उदयपुर शहर से सटे बेदला गांव में भी लंपी वायरस से ग्रसित गौ माता की सेवा के लिए बड़गांव के युवाओं ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है. ये युवा अपने और समाज के आर्थिक सहयोग से पीड़ित गायों की इलाज करने में जुटे हुए हैं.
युवाओं की टीम ने गौ माता के रहने के लिए एक बाड़े में आइसोलेशन सेंटर बनाया है. यही नहीं, इस सेंटर में एक साथ 20 गायों के रहने की व्यवस्था की गई है. युवाओं की टीम दिन-रात मेहनत कर (Treating Cows by Making Isolation Centers) संक्रमित गायों को सेंटर पर लाती है. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज करती है. जिन गौ माता की स्थिति ज्यादा खराब होती है, उन्हें यह टीम बड़गांव के पशु चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा देती है.