राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में नगर निगम चुनाव में वॉर्ड आरक्षण को लेकर निकाली गई लॉटरी

उदयपुर में नगर निगम चुनाव की लॉटरी प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई. लॉटरी के बाद 7 वॉर्ड एससी, 4 वॉर्ड एसटी के साथ ही 15 वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. साथ ही एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

उदयपुर में नगर निगम, Lottery Process for Election

By

Published : Sep 18, 2019, 8:11 PM IST

उदयपुर. नगर निगम चुनाव में वॉर्ड आरक्षण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई. बता दें कि उदयपुर में वॉर्डों की संख्या 55 से बढ़कर 70 हो गई है. ऐसे में लॉटरी के बाद 44 वॉर्ड जनरल है. साथ ही 7 वॉर्ड एससी, 4 वॉर्ड एसटी के साथ ही 15 वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. हर वर्ग में एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

पढ़ें: उदयपुर में बदहाल सड़कों को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. इस दौरान पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई. बता दें कि लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वर्तमान महापौर चंद्र सिंह कोठारी का वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि महापौर चंद्र सिंह कोठारी किसी और वॉर्ड से चुनाव लड़ेंगे या फिर पार्टी फिर से उन्हें महापौर पद का उम्मीदवार बनाएगी.

उदयपुर में नगर निगम चुनाव की लॉटरी प्रक्रिया पूरी

पढ़ें: गुढ़ागौड़जी में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर नगर निगम के आरक्षित वॉर्ड

एससी आरक्षित वॉर्ड - 6, 16, 23, 33, 34, 42
इसमें से वॉर्ड संख्या 23 और 34 एससी महिला के लिए आरक्षित है.

एसटी आरक्षित वॉर्ड - 1, 9, 11, 70
इसमें एसटी महिला के लिए वॉर्ड 9 आरक्षित है.

ओबीसी आरक्षित वॉर्ड - 4, 5, 7, 8, 10, 13, 19, 26, 31, 40, 46, 52, 61, 63, 66 ,
इसमें ओबीसी महिला के लिए 5, 31,52, 63 और 66 वॉर्ड आरक्षित है.

सामान्य आरक्षित वॉर्ड- 2, 3, 12, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 32, 35, 36, 37, 38, 39, 41, 44, 45, 47, 48, 49, 50, 51, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 62, 64, 65, 67, 68, 69
सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए आरक्षित वॉर्ड- 15, 20, 21, 24, 27, 35, 48, 49, 54, 56,58, 60, 67, 68

ABOUT THE AUTHOR

...view details