राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: उदयपुर में 200 से ज्यादा लोगों की जांच, 4 संक्रमित - udaipur news

लेकसिटी में कोरोना सक्रंमण पूरी तरह कंट्रोल में है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी की माने तो शहर में 200 से अधिक लोगों की जांच करवाई जा चुकी है, जिनमें सिर्फ 4 लोग ही सक्रंमित पाए गए हैं. जबकि 60 हजार से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया हैं.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
उदयपुर में 200 से ज्यादा लोगों की जांच, 4 संक्रमित

By

Published : Apr 5, 2020, 8:34 PM IST

उदयपुर. लेकसिटी के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने रविवार को बताया कि शहर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 4 लोग आए हैं, लेकिन यह वायरस और अधिक नहीं फैला है.

उदयपुर में 200 से ज्यादा लोगों की जांच, 4 संक्रमित

जिले में 200 से अधिक लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी हैं, जिनमें से कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आया है. साथ ही उन सभी लोगों की भी जांच करवाई जा रही है, जो लोग कोरोना सक्रंमित मरीजों के संपर्क में आए थे.

पढ़ें-लाइट ऑफ करके दीया जलाने से हो सकती है तकनीकी खराबी: ऊर्जा मंत्री

खराड़ी ने कहा कि मैं उदयपुर के नागरिकों से अपील करता हूं वह सभी अपने घर में रहे, ताकि इस महामारी से उदयपुर को बचाया जा सकें. बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना सक्रंमित मरीजों की संख्या 253 हो चुकी है. ऐसे में इस महामारी का सिर्फ बचाव ही उपचार है. ऐसे में ईटीवी भारत भी आप सभी से अपील करता है आप सभी अपने घर में रहे ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details