राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वल्लभनगर उपचुनाव में भगवान राम की एंट्री...भिंडर ने कहा- राम के असली वंशज हम हैं - राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज

उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भगवान राम की एंट्री भी हो गई है. नता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि राम के असली वंशज हम हैं.

रणधीर सिंह भिंडर, Rajasthan News
रणधीर सिंह भिंडर

By

Published : Aug 7, 2021, 5:06 PM IST

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का लेकर चुनावी रंग जमने लगा है. अब इस चुनाव में भगवान राम की भी एंट्री होती हुई दिखाई दे रही है. पिछले दिनों जहां नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भगवान राम को लेकर बयान दिया था, लेकिन अब जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर का एक बयान सामने आया है. दरअसल जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि राम के असली वंशज हम हैं.

भिंडर ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा जबरदस्ती राम को लेकर बयान बाजी कर रही है. यह दोनों ही पार्टियां दिखावा करके चुनाव लड़ती हैं, लेकिन इनका मकसद जनता सेना को कैसे रोका जा सके, यह मकसद रहता है. वहीं, उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने जो बयान दिया है, उससे कूटनीति नजर आती है कि लेकिन इस बार के चुनाव में जिस तरह की सियासत हो रही है. वह चलने वाली नहीं है. भिंडर ने कहा कि राम के असली वंशज तो मेवाड़ के राजा महाराजा हैं. ऐसे में हम भी उन्हीं परिवार से हैं.

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया जबरदस्ती इस तरह के बयान देते हैं, जिससे लोगों को उकसाया जा सके. उन्होंने पहले भी महाराणा प्रताप को लेकर जिस प्रकार के बयानबाजी की और अब भगवान राम को लेकर बात कही है ये निराशाजनक है. भिंडर ने कहा कि ये दोनों दल पहले भी एक होकर चुनाव लड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःकैलाश मेघवाल पर दूसरी बार हुआ हमला...पीलीबंगा में 50 लोगों ने घेरा, फावड़े लेकर पीछे भागे

बता दें, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते, इस बयान के विपक्ष ने उन पर खूब निशाना साधा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details