उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का लेकर चुनावी रंग जमने लगा है. अब इस चुनाव में भगवान राम की भी एंट्री होती हुई दिखाई दे रही है. पिछले दिनों जहां नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भगवान राम को लेकर बयान दिया था, लेकिन अब जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर का एक बयान सामने आया है. दरअसल जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि राम के असली वंशज हम हैं.
भिंडर ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा जबरदस्ती राम को लेकर बयान बाजी कर रही है. यह दोनों ही पार्टियां दिखावा करके चुनाव लड़ती हैं, लेकिन इनका मकसद जनता सेना को कैसे रोका जा सके, यह मकसद रहता है. वहीं, उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने जो बयान दिया है, उससे कूटनीति नजर आती है कि लेकिन इस बार के चुनाव में जिस तरह की सियासत हो रही है. वह चलने वाली नहीं है. भिंडर ने कहा कि राम के असली वंशज तो मेवाड़ के राजा महाराजा हैं. ऐसे में हम भी उन्हीं परिवार से हैं.