राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे, तीन लोगों को शिकार बनाकर लूटे पर्स और मोबाइल - उदयपुर में लूट की वारदात

उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में बदमाशों की ओर से तलवार की नोख पर हमला कर लूट की घटना सामने आई है. जिसमें दो पहिया वाहन चालकों पर हमला करते हुए अज्ञातों ने मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इसके साथ ही 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनके सिर पर चोट आई है. फिलहाल गोगुंदा थाना अधिकारी की ओर से आरोपियों की तलाश जारी है.

Loot incident in Udaipur
लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे

By

Published : Feb 19, 2021, 1:06 PM IST

उदयपुर.जिले में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है. पिछले दिनों शहर के मादड़ी इंडस्ट्री एरिया रोड नंबर 2 पर बदमाश यूनियन बैंक का एटीएम मशीनों को उखाड़ कर फरार हो गए थे. वहीं, अब उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में बदमाशों की ओर से लूट की वारदात को अंजाम तलवार की नोक पर हमला करने का मामला सामने आया है.

जानकारी अनुसार गोगुंदा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की ओर से दो पहिया वाहन चालकों को निशाना बनाते हुए हमला कर मोबाइल और अन्य सामान लूटकर ले जाने की बात सामने आई है. जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनके सिर पर चोट भी आई है.

बता दें कि कुमावतोओं का गुड़ा के समीप बदमाशों ने पहली वारदात को अंजाम दिया. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. दूसरी ओर उन्होंने धोली घाटी के समीप फिर एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए मोबाइल लूटने की कोशिश की.

पढ़ें:State GST का खुलासा: प्रदेश में फर्जी बिल के जरिए 61 करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा

वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और गोगुंदा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी तलवार लेकर भी घूम रहे थे.

उदयपुर में लगातार पैंथर के मूवमेंट के मामले...

उदयपुर में लगातार पैंथर के मूवमेंट के मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस समय वाहन चालक राहगीरों की दिलों की धड़कन बढ़ गई. जब सामने से पैंथर चलता हुआ नजर आया. जिसपर वाहन चालक वाहन रोककर अपने मोबाइल से वीडियो शूट करने लगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगुंदा उदयपुर नेशनल हाईवे के समीप गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को पैंथर दिखाई दिया. इस दौरान कुछ राहगीरों ने उसका वीडियो और फोटो शूट करने की कोशिश की तो कुछ तस्वीरें भी मोबाइल में कैद करते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details