राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का किया समर्थन, कहा- सदन की गरिमा के लिए अनुशासन जरूरी - Rajasthan Assembly Speaker CP Joshi

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को उदयपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि सदन में ज्यादा से ज्यादा सांसदों को बोलने का अवसर मिले. पढ़ें विस्तृत खबर....

Lok Sabha Speaker Om Birla, Rajasthan Assembly Speaker CP Joshi, Rajasthan news, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान न्यूज
उदयपुर दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

By

Published : Feb 19, 2020, 7:57 PM IST

उदयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सख्त रवैये का समर्थन किया. ओम बिरला ने कहा कि सदन चलाना जिम्मेदारी का काम है और जोशी पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वहन कर रहे हैं.

उदयपुर दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि सदन में ज्यादा से ज्यादा सांसदों को बोलने का अवसर मिले. उन्होंने कहा कि कई अवसरों पर तो सत्र को तय समय से लंबा चलाने भी कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलःदो नदियों का प्रवाह रोक बनाया गया था अभेद लोहागढ़ दुर्ग, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक ने टेके थे घुटने

सांसदों को हिदायत देते हुए बिरला ने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र की समस्याएं ज्यादा से ज्यादा सदन के मार्फत सरकार तक पहुंचानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले.

आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को उदयपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके बाद वे डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details