उदयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सख्त रवैये का समर्थन किया. ओम बिरला ने कहा कि सदन चलाना जिम्मेदारी का काम है और जोशी पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वहन कर रहे हैं.
उदयपुर दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि सदन में ज्यादा से ज्यादा सांसदों को बोलने का अवसर मिले. उन्होंने कहा कि कई अवसरों पर तो सत्र को तय समय से लंबा चलाने भी कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ेंः स्पेशलःदो नदियों का प्रवाह रोक बनाया गया था अभेद लोहागढ़ दुर्ग, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक ने टेके थे घुटने
सांसदों को हिदायत देते हुए बिरला ने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र की समस्याएं ज्यादा से ज्यादा सदन के मार्फत सरकार तक पहुंचानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले.
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को उदयपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके बाद वे डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए.