राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उदयपुर में लॉकडाउन जारी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - राजस्थान की खबर

जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है. इसी के तहत शनिवार रात 9:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है.

उदयपुर में पूर्णता लॉकडाउन लागू,Completion lockdown in Udaipur
उदयपुर में पूर्णता लॉकडाउन लागू

By

Published : Aug 9, 2020, 2:50 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप लेने के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है. इसी के तहत शनिवार रात 9:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है.

लॉकडाउन में सुनसान सड़क

वहीं लंबे समय बाद एक बार फिर उदयपुर में लॉकडाउन लागू होने से शहर की सड़कें, शॉपिंग मॉल्स और बाजार पूरी तरह से सुनसान और विरान दिखाई दे रहे हैं. आम जनता भी शासन-प्रशासन द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन में प्रशासन को पूरी तरह सहयोग कर रही है.

रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था. जिसके बाद उदयपुर में शुरुआती तौर पर रात्रि लॉकडाउन लागू किया गया था. वहीं अब अवकाश के दिन उदयपुर में एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जिससे अवकाश के दिन सार्वजनिक स्थानों पर जुटने वाली भीड़ ना जुटे और बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

पढ़ेःचूरू: बच्चों के खेलने से गुस्साए युवक ने की मारपीट, मां-बाप बीच में आए तो ईंट से फोड़ दिया सिर

बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 250 संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं. ऐसे में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर जहां 1,621 के आंकड़े पर पहुंच गई है, वहीं अब भी संक्रमित मरीजों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिले में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन कर बढ़ते संक्रमण को रोकने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details