उदयपुर. झीलों के शहर में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शुक्रवार शाम आदेश जारी करते हुए शनिवार रात 9 बजे रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया है.
जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में बताया है कि पिछले कुछ दिनों में उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रवासी लोग भी फिर से उदयपुर की ओर कूच कर रहे हैं, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर संक्रमण पहले के मुकाबले और अधिक तेजी से फैल रहा है.
पढ़ें:जयपुर: पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव ने ली नई पर्यटन नीति पर अधिकारियों की बैठक
ऐसे में लोगों को जहां सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की बात कही गई है. बता दें कि शुक्रवार शाम तक उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1565 के आंकड़े पर पहुंच गई है. जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में भी रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके बाद अब इस आदेश को बढ़ाकर शनिवार रात से सोमवार सुबह तक के लिए कर दिया गया है.
कोटा में पिछले 48 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत…
साथ ही कोटा में पिछले 48 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत कोटा मेडिकल कॉलेज में हुई है. जिनमें से 5 मौत शुक्रवार को रिपोर्ट हुई. मरने वालों में 3 लोग कोटा के हैं तो एक-एक मरीज बारां और बूंदी के हैं. जिले में अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. संभाग के बारां, बूंदी और कोटा जिले के कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में किया जा रहा है.