राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः जन्माष्टमी पर पुरुषों को टक्कर देंगी नन्हीं बालिकाएं, शनिवार शाम होगा महा मुकाबला - Krishna Janmashtami news

राजस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन, राजस्थान के उदयपुर में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बालिकाएं, बालकों को टक्कर देती नजर आएंगी. जी हां उदयपुर के जगदीश चौक में होने वाली दहीहांडी मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहली बार नन्हीं बालिकाओं की टीम भी हिस्सा लेगी, जो उदयपुर जिले के पिपलिया गांव की रहने वाली हैं.

उदयपुर न्यूज, Krishna Janmashtami news

By

Published : Aug 23, 2019, 8:31 PM IST

उदयपुर.शहर के जगदीश चौक में शनिवार को जन्माष्टमी पर होने वाला दधिकोत्सव इस बार खास होगा. मेवाड़ में पहली बार बना गोपिका दल इस प्रतियोगिता को रोमांचक बनाएगा. इस टोली में शहर से सटे धार-पीपलिया गांव के 30 आदिवासी छात्राएं शामिल हैं, जिनमें से कई छात्राएं हैंडबॉल, हॉकी और जूडो की राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी हैं.

पढ़ें- SC से चिदंबरम को राहत, सोमवार तक ईडी नहीं कर सकेगा गिरफ्तार

गोपिका टोली शहर के उन आधा दर्जन ग्वाल दलों को चुनौती देगी, जो 33 साल से हो रही इस स्पर्धा में हर साल न सिर्फ हिस्सा लेते आ रहे हैं, बल्कि कई बार जीत भी चुके हैं. आपको बता दें कि गड़िया देवरा टीम 33 साल में 12 से ज्यादा बार की चैंपियन है, जबकि ओम साईं राम दल चार, द प्राइड दो और सबका मालिक एक दल एक बार यह प्रतियोगिता अपने नाम करवा चुका है. लेकिन इस बार इन सभी दलों को चुनौती देने के लिए पिपलिया गांव की नन्हीं बालिकाओं ने तैयारी पूरी कर ली है.

उदयपुर में जन्माष्टमी पर पुरुषों को टक्कर देंगी नन्हीं बालिकाएं

गोपिका दल में शामिल 30 सदस्य धार और पीपलिया स्कूल में कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राएं हैं इनकी उम्र 14 से 18 साल है. गोपिका टोली को पीटीआई नीरज बत्रा, किशन सोनी के अलावा दधिकोत्सव से जुड़े चमन सिंह मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं.

पढ़ें- साबरमती से लेकर संगम तक गांधी की यादें संजोए है इलाहाबाद संग्रहालय

इसमें छात्राओं को पिरामिड बनाने, संतुलन सहित अन्य बारीकियां सिखाई जा रही हैं. प्रशिक्षकों का मानना है कि खेलों में प्रदेश स्तर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी ये छात्राएं ग्वाल दलों को चुनौती देने को तैयार हैं अगर यह गोपिका इस बार खिताब अपने नाम नहीं भी कर पाई तो भी कोई बात नहीं अगली बार जरूर यह किताब इन लोगों के नाम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details