राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पशुपालन विभाग की अनूठी पहल...अब मवेशियों को भी मिलेगा यूनिक आईडी नंबर - राजस्थान की खबर

राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा अब इंसानों की तरह पशुओं को भी यूनिक आईडी नंबर दिया जा रहा है. लेक सिटी उदयपुर में अब तक डेढ़ लाख मवेशियों को यूनिक आईडी नंबर दिया जा चुका है. इस नंबर के 12 डिजिट के अंकों को पशुओं के कान पर एक रबड़ के साथ लगाया जाता है. जिससे आजीवन उनका आईडी नंबर उनके साथ रह सके.

Animals will get unique ID number, पशुओं को मिलेगा यूनिक आईडी नंबर
पशुओं को मिलेगा यूनिक आईडी नंबर

By

Published : Jul 17, 2020, 8:43 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की पहचान के लिए अब टैगिंग सिस्टम शुरू किया है. इसके तहत मवेशियों के कान पर टैग लगाया जाता है और उसमें 12 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर अंकित किया जाता है. जिससे आम नागरिकों की तरह पशुओं को भी आसानी से पहचाना जा सके.

राजस्थान पशुपालन विभाग ने इसके लिए पिछले लंबे समय से तैयारियां शुरू कर दी थी. उदयपुर में लगभग 11 लाख मवेशियों पर यह टैगिंग की जाएगी. जिसमें प्रथम चरण में एक लाख पचास हजार पशुओं को यूनिक आईडी नंबर दिए जाएगा. पशुपालन विभाग की ओर से इंफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ योजना के तहत सभी पशुओं के लिए 12 डिजिट का नंबर जारी किया जा रहा है.

यह यूनिक आईडी नंबर ही अब उस पशु की पहचान होगा. उसका पूरा डाटा इन आप सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड होगा. बता दें कि लेक सिटी उदयपुर में पशुओं की टैगिंग करने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 400 कर्मचारियों की एक टीम का गठन किया गया है, जो पशुओं की पैकिंग कर उन्हें उनका यूनिक आईडी नंबर देगी.

पढ़ेंःसीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पौधारोपण अभियान का किया आगाज, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि पशुओं को यूनिक आईडी नंबर मिलने के बाद पशु के मालिक पशुओं के टीकाकरण और उसकी नस्ल के साथ ही उसकी बीमारी सभी जानकारियां सिर्फ आईडी नंबर के माध्यम से घर बैठे ही मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details