उदयपुर. राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की पहचान के लिए अब टैगिंग सिस्टम शुरू किया है. इसके तहत मवेशियों के कान पर टैग लगाया जाता है और उसमें 12 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर अंकित किया जाता है. जिससे आम नागरिकों की तरह पशुओं को भी आसानी से पहचाना जा सके.
राजस्थान पशुपालन विभाग ने इसके लिए पिछले लंबे समय से तैयारियां शुरू कर दी थी. उदयपुर में लगभग 11 लाख मवेशियों पर यह टैगिंग की जाएगी. जिसमें प्रथम चरण में एक लाख पचास हजार पशुओं को यूनिक आईडी नंबर दिए जाएगा. पशुपालन विभाग की ओर से इंफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ योजना के तहत सभी पशुओं के लिए 12 डिजिट का नंबर जारी किया जा रहा है.