उदयपुर.लॉकडाउन के दौरान उदयपुर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब विधायक गुलाबचंद कटारिया की ओर से जनता का पैसा जनता के लिए खर्च किया जा रहा है. उदयपुर में अब गुलाब कटारिया की ओर से विधायक मद से जनता के लिए राशन किट उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो उन लोगों को सौपे जाएंगे जिन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है.
राशन किटा उपलब्ध करवाएंगे कटारिया उदयपुर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के चलते लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लंबे समय से लोग अपने अपने घरों में बंद हैं. इस दौरान कई परिवार ऐसे भी हैं जिनकी लॉकडाउन ने रोजी-रोटी छीन ली है. सरकार की ओर से भी ऐसे लोगों को राहत नहीं दी गई.
पढ़ें-पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला आया सामने
जिसके बाद अब राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया की ओर से इन्हें सहायता दी जा रही है. मंगलवार को कटारिया ने बताया कि उदयपुर में कई परिवार ऐसे हैं जहां अभी स्थिति ठीक नहीं है. इन परिवारों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
ऐसे में अब विधायक मद से जनता का पैसा जनता के लिए खर्च कर उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे. कटारिया ने बताया कि उदयपुर के सभी वार्डों के पार्षदों को जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट वितरित किए जाएंगे. जिससे हर घर में चूल्हा जल सके हर व्यक्ति को भोजन मिल सके.