राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लगाया कोरोना टीका, लोगों से कहा निडर होकर लगाएं वैक्सीन - उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय

उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने वैक्सीन लगाई. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की तारीफ की.

Gulabchand Kataria injected corona vaccine, गुलाबचंद कटारिया ने लगाया कोरोना टीका
गुलाबचंद कटारिया ने लगाया कोरोना टीका

By

Published : Mar 6, 2021, 9:27 PM IST

उदयपुर.देश और प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शनिवार को महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी सेंटर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने कटारिया को वैक्सीन लगाई. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की तारीफ की.

गुलाबचंद कटारिया ने लगाया कोरोना टीका

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लंबे संघर्ष के बाद कोरोना वैक्सीन हम सभी लोगों को प्राप्त हो रही है. वहीं उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया. मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की ओर से उन्हें वैक्सीन लगाने को लेकर जानकारी दी.

पढ़ेंःWomen Day Special: जब लोगों की जान आफत में थी, तब वसुंधरा कर रही थी खौफ का खात्मा, 'ताकत सिर्फ हमारे माइंड की होती है'

इस बीच होने विधानसभा के अधिकारी की ओर से भी उन्हें सूचित किया गया कि 8 तारीख को वैक्सीनेशन किया जाएगा, लेकिन उन्होंने उदयपुर में वैक्सीनेशन लगाई, जिससे लोगों को वैक्सीन के प्रति किसी प्रकार का कोई भ्रम ना रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके ने हिंदुस्तान का मान सम्मान दुनिया में बढ़ाया है. भारत के वैज्ञानिकों ने जिस मेहनत से इस टीके को बनाया है. उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी निडर होकर टीका लगाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details