उदयपुर.देश और प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शनिवार को महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी सेंटर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने कटारिया को वैक्सीन लगाई. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की तारीफ की.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लंबे संघर्ष के बाद कोरोना वैक्सीन हम सभी लोगों को प्राप्त हो रही है. वहीं उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया. मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की ओर से उन्हें वैक्सीन लगाने को लेकर जानकारी दी.