उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी टीका लगवाई. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से प्रदेश की सियासी मुद्दे पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने महुआ में पुजारी मौत मामले को लेकर गहलोत सरकार के राजनीतिकरण के आरोपों पर पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि सरकार अगर घटनाक्रम होने के साथ ही आरोपी को पकड़ ले तो इस प्रकार मामला हो ही नहीं लेकिन अभियुक्त को नहीं पकड़ते तो लोकतंत्र में विरोध करना तो अधिकार है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी टीका लगवाई. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रोत्साहित किया. साथ ही प्रदेश की सरकार को भी कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर आड़े हाथों लिया. कटारिया ने कहा कि सभी लोगों में उत्साह है. वैक्सीन लगाने के लिए मैंने भी दूसरी कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. इसके तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना होगा.
यह भी पढ़ें.Exclusive: बजट से भाजपा की चूलें हिल गई हैं, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: बीडी कल्ला
गहलोत सरकार की ओर से केंद्र सरकार को लिखे गए वैक्सीनेशन के पत्र को लेकर कहीं बात
उन्होंने गहलोत सरकार के पत्र लिखने को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की आदत पड़ गई है. मैं सोचता हूं कि भारत पहला देश होगा. जिसने इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन फ्री में सभी राज्यों को उपलब्ध कराई लेकिन सरकार की कमी निकालने का शौक पड़ गया है. सभी राज्यों को वैक्सीन मिल रही है. वैक्सीन बनने की भी एक समय सीमा है. जिस तरह से वैक्सीन की आवश्यकता हो सभी को सप्लाई हो रही है.
गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कही ये बात